Skip to main content

Top Daily GK

www.topdailygk.com

223604529962335719

वैज्ञानिक उपकरण और उनके उपयोग (Scientific Instruments) in Hindi

वैज्ञानिक उपकरण और उनके उपयोग (Scientific Instruments) in Hindi

 वैज्ञानिक उपकरण (Scientific Instruments) in Hindi

नमस्कार दोस्तों,  Top Daily GK  में आपका स्वागत है ! दोस्तों आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा में  वैज्ञानिक उपकरण (Scientific Instruments) से संबंधित प्रश्न पूछे जा रहे हैं जिनमें से अधिकतर प्रश्न  वैज्ञानिक उपकरण (Scientific Instruments) के प्रयोग के बारे में पूछा जाता हैं | दोस्तों प्रतियोगी परीक्षा में प्रत्येक नंबर का महत्व होता है जो आपको सिलेक्शन तक लेकर जाता है इसलिए आज हम  वैज्ञानिक उपकरण (Scientific Instruments) के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं |

Scientific-instruments

              वैज्ञानिक उपकरण

  • ओडोमीटर = वाहन द्वारा तय की गई दूरी मापने में
  • अल्टीमीटर = ऊंचाई मापने के लिए
  • लैक्टोमीटर = दूध की शुद्धता मापने के लिए
  • हाइड्रोमीटर = तरल पदार्थों का सापेक्षिक घनत्व
  • हाइग्रोमीटर = हवा की आद्रता मापने में
  • बैरोमीटर = वायुमंडल दाब को मापने में
  • ऑक्सैनोमीटर = पेड़ पौधों की वृद्धि मापने में
  • रेन गेज = वर्षा की मात्रा मापने में
  • सेक्सटैंट = ग्रहों की ऊंचाई जानने हेतु
  • लक्समीटर = प्रकाश की तीव्रता मापने हेतु
  • ऑडियोमीटर = ध्वनि की तीव्रता मापने में
  • थर्मामीटर = ताप मापने के लिए
  • मैनोमीटर = गैसों का दाब मापने के लिए
  • अमीटर = विद्युत धारा मापने के लिए
  • पेरिस्कोप = जल के भीतर से बाहरी वस्तु देखने के
  • जायरोस्कोप = घूमती वस्तु की गति का अध्ययन
  • सिस्मोग्राफ = भूकंप की तीव्रता मापने हेतु
  • एनीमोमीटर = वायु गति मापने के लिए
  • केरेटोमीटर = स्वर्ण की शुद्धता मापने के लिए
  • फैदोमीटर = समुंदर की गहराई मापने हेतु
  • कार्डियोग्राम = हृदय गति मापने के लिए
  • स्टैथोस्कोप = हृदय की ध्वनि सुनने के लिए
  • स्फिग्नोमैनोमीटर = रक्तचाप मापने के लिए
  • पॉलीग्राफ़ = झूठ का पता लगाने वाला उपकरण
  • बोलोमीटर = तापमान में परिवर्तन को मापने
  • टैकोमीटर = RPM को मापने के लिए
  • स्पेक्ट्रोहिलियोग्राम = सूर्य की फोटोग्राफी हेतु
  • पाइरहेलियामीटर = सौर विकिरण मापने के लिए
  • पाइरोमीटर = उच्च ताप मापने के लिए
  • वोल्टमीटर = विभवांतर मापने के लिए 

तो दोस्तों आशा करता हूं कि आपने  वैज्ञानिक उपकरण (Scientific Instruments) को अच्छे से पढ़ लिया होगा लेकिन फिर भी परीक्षा से पहले इनको बार-बार रिवाइज करते रहे ताकि जब भी परीक्षा में  वैज्ञानिक उपकरण (Scientific Instruments) से संबंधित कोई प्रश्न पूछा जाएगा तो आप सीधे ऑप्शन देखकर इनको आसानी से पहचान पाएंगे|


दोस्तों अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं तथा अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें


Important Links

Join Our Whatsapp Channel Join Channel
Join Our Telegram Group
Join Telegram