19 मार्च 2021 - Current Affairs Cloud in Hindi
नमस्कार दोस्तों ! Top Daily GK में आपका स्वागत है | आज हम आपको Top 10 Current Affairs Cloud हिंदी में बताने जा रहे हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है | दोस्तों विशेषज्ञों का मानना है कि सिलेक्शन उसी का होता है जो सिलेक्टेड और महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री का अध्ययन करता है इसलिए आप करंट अफेयर्स की पूर्ण तैयारी के लिए हमारे साथ नियमित रूप से जुड़े रहिए
Current Affairs Cloud
(1) हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ मिलकर ऑपरेशन संकल्प के तहत पैसेज अभ्यास आयोजित किया है = बहरीन
(2) हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री दो दिवसीय भारत की यात्रा पर आए हैं = कुवैत
(3) हाल ही में किस डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म ने छः IPL 2021 स्पॉन्सरशिप्स पर हस्ताक्षर किए हैं = फोन पे
(4) हाल ही में किस देश में दुनिया की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर फार्म का निर्माण हुआ है = सिंगापुर
(5) हाल ही में ब्रिटिश स्पोर्ट्स जर्नलिज्म अवार्ड 2020 में किस क्रिकेटर को बेस्ट पंडित का अवार्ड मिला है = माइकल होल्डिंग
(6) हाल ही में किस देश ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन पर हस्ताक्षर किए हैं = इटली ने
(7) हाल ही में स्टॉक टीवी पार्टनरशिप बोर्ड का अध्यक्ष किसे चुना गया है = डॉ. हर्षवर्धन
(8) हाल ही में जारी स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वैक्सीन की कितने प्रतिशत खुराक बर्बाद हो रही है = 6.5%
(9) हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति जॉन मेगुफुली का निधन हुआ है = तंजानिया
(10) हाल ही में किसने रेडियो कार्यक्रम आवाम की बात का शुभारंभ किया है = मनोज सिन्हा
Post a comment