20 फरवरी 2021 - Current Affairs Cloud in Hindi
नमस्कार दोस्तों ! Top Daily GK में आपका स्वागत है | आज हम आपको Top 10 Current Affairs Cloud हिंदी में बताने जा रहे हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है | दोस्तों विशेषज्ञों का मानना है कि सिलेक्शन उसी का होता है जो सिलेक्टेड और महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री का अध्ययन करता है इसलिए आप करंट अफेयर्स की पूर्ण तैयारी के लिए हमारे साथ नियमित रूप से जुड़े रहिए
Current Affairs Cloud
(1) हाल ही में विश्व सामाजिक न्याय दिवस कब मनाया गया है = 20 फरवरी
(2) हाल ही में प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार परीक्षा पर चर्चा का चौथा संस्करण कब आयोजित किया जाएगा = मार्च 2020
(3) हाल ही में किस बैंक ने जम्मू-कश्मीर में ई कुबेर भुगतान प्रणाली शुरू की है = आरबीआई ने
(4) हाल ही में किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने अनुवाद सॉफ्टवेयर अमरवशा लॉन्च किया है = बांग्लादेश
(5) हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य व कृषि संगठन द्वारा किस भारतीय शहर को ट्री सिटी ऑफ वर्ल्ड के रूप में चुना गया है = हैदराबाद
(6) हाल ही में दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है = के. के. मेनन
(7) हाल ही में किस देश ने एंटी टैंक मिसाइल ध्रुव अस्त्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है = भारत
(8) हाल ही में उत्तर प्रदेश का पहला ट्रांसजेंडर सार्वजनिक शौचालय किस शहर में बनाया गया है = वाराणसी में
(9) हाल ही में एशिया प्रवर्तन पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया जाएगा = वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो
(10) हाल ही में ऑल इंडिया रेडियो समाचार के प्रधान महानिदेशक किसे बनाया गया है = एन वेणुधर रेड्डी
Post a comment