19 फरवरी 2021 - Top 10 Daily Current Affairs Cloud in Hindi
नमस्कार दोस्तों ! Top Daily GK में आपका स्वागत है | आज हम आपको Top 10 Current Affairs Cloud हिंदी में बताने जा रहे हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है | दोस्तों विशेषज्ञों का मानना है कि सिलेक्शन उसी का होता है जो सिलेक्टेड और महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री का अध्ययन करता है इसलिए आप करंट अफेयर्स की पूर्ण तैयारी के लिए हमारे साथ नियमित रूप से जुड़े रहिए
( Current Affairs Cloud in Hindi)
(1) हाल ही में किस राज्य सरकार ने ₹5 में भोजन प्रदान करने के लिए मां योजना की शुरुआत की है = पश्चिम बंगाल
(2) हाल ही में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा सुरक्षित संचार के लिए किस मैसेजिंग ऐप को लांच किया गया है = संदेश
(3) हाल ही में महेंद्र सिंह कान्याल को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है = सीरिया
(4) हाल ही में किस आईआईटी ने तेजी से चार्ज होने वाली ई बाइक पिमो लॉन्च की है = आईआईटी मद्रास
(5) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री को स्कॉच CM पुरस्कार से सम्मानित किया गया है = आंध्र प्रदेश
(6) हाल ही में टाटा ग्रुप ने बिगबास्केट में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है = 68%
(7) हाल ही में आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी कौन बन गए हैं = क्रिस मॉरिस
(8) हाल ही में किस भारतीय को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का महानिदेशक चुना गया है = अजय माथुर
(9) हाल ही में असम राज्य में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए महाबाहु ब्रह्मपुत्र योजना का उद्घाटन किसने किया है = नरेंद्र मोदी ने
(10) हाल ही में फाफ डुप्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है वह किस देश से संबंधित है = दक्षिण अफ्रीका से
Post a comment