13 फरवरी 2021 - Top 10 Daily Current Affairs Cloud in Hindi
नमस्कार दोस्तों ! Top Daily GK में आपका स्वागत है | आज हम आपको Top 10 Current Affairs Cloud हिंदी में बताने जा रहे हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है | दोस्तों विशेषज्ञों का मानना है कि सिलेक्शन उसी का होता है जो सिलेक्टेड और महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री का अध्ययन करता है इसलिए आप करंट अफेयर्स की पूर्ण तैयारी के लिए हमारे साथ नियमित रूप से जुड़े रहिए
( Current Affairs Cloud in Hindi)
(1) हाल ही में विश्व रेडियो दिवस कब मनाया गया है = 13 फरवरी
(2) हाल ही में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कौन सा राज्य कोविड-19 टीकाकरण में शीर्ष स्थान पर है = बिहार
(3) हाल ही में अनफिनिश्ड ए मेमॉयर आत्मकथा का विमोचन किसने किया है = प्रियंका चोपड़ा
(4) हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ बटालियन का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने की घोषणा की है = नारायणी सेना
(5) हाल ही में ई चालान के लिए मेघालय पुलिस ने किस बैंक के साथ समझौता किया है = एसबीआई
(6) हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने पहला सीएनजी ट्रैक्टर लॉन्च किया है = नितिन गडकरी
(7) हाल ही में कर्नाटक राज्य का 31 वां जिला कौन सा बना है = विजयनगर
(8) हाल ही में भारत का पहला बिजली अनुसंधान केंद्र कहां स्थापित किया जाएगा = बालासोर (उड़ीसा)
(9) हाल ही Aegon Life का एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया गया है = सतीश बालाकृष्णन
(10) हाल ही में किस राज्य सरकार ने ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी को 5 लाख ₹ देने की घोषणा की है = हरियाणा
यह भी पढ़ें :
12 फरवरी 2021 - Current Affairs Cloud
11 फरवरी 2021 - Current Affairs Cloud
10 फरवरी 2021 - Current Affairs Cloud
09 फरवरी 2021 - Current Affairs Cloud
Post a comment