12 फरवरी 2021 RRB NTPC First Shift GK Question Paper PDF Download:
नमस्कार दोस्तों Top Daily GK में आपका स्वागत है अगर आप आरआरबी एनटीपीसी की सभी शिफ्ट के प्रश्नों की पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट रोजाना नियमित रूप से विजिट करते रहें क्योंकि सभी प्रश्न आगामी रेलवे की सभी शिफ्ट में सहायक साबित होगी
12 फरवरी 2021 : 1st Shift
(1) I.S.R.O. ने एकसाथ कितने सैटेलाइट लॉन्च कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था ?
(2) गांधी - इरविन पैक्ट किस गोलमेज सम्मेलन से पहले हुआ था?
(3) ब्रह्मपुत्र नदी कहां से निकलती है ?
(4) ICC पुरुष वर्ल्ड कप 2019 किस देश में आयोजित किया गया?
(5) उपराष्ट्रपति या राष्ट्रपति न हो तो उनकी जगह कौन सर्वोच्च होगा ?
(6) इनमें से कौन साइमन कमीशन का हिस्सा नहीं था ?
(7) दो सत्रों के बीच कितने समय का अधिकतम अंतराल होता है ?
(8) I.L.O. की स्थापना कब हुई?
(9) उज्जवला योजना किससे संबंधित है ?
(10) रेडक्रास सोसायटी की स्थापना किसने की ?
(11) भगोरिया पर्व कौनसी जनजाति बनाती है ?
(12) आजाद बाल दिवस कब मनाया जाता है ?
(13) F = M.A. न्यूटन के किस नियम में है ?
(14) कंवरिया महादेव मंदिर कहां स्थित है?
(15) कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
(16) सबसे बड़ी नहर ?
(17) वृद्धजनों को पेंशन किस योजना के तहत दी जाती है ?
(18) मयूर सिंहासन भारत से कौन ले गया था ?
(19) 2019 कला के क्षेत्र में पद्मविभूषण ?
(20) फनी (FANI) चक्रवात का शाब्दिक अर्थ ?
(21) निम्न में से कौन सा इनपुट डिवाइस नहीं है ?
(22) कौनसा पर्वत श्रेणी नहीं है -
- सतपुड़ा
- अरावली
- विंध्या
- गुरू शिखर
(23) इब्नबतुता कहां का रहने वाला था?
(24) नियाग्रा जलप्रपात कहां से निकलती है ?
(25) संवहन तंत्र किसमें पाया जाता है ?
Post a comment