11 फरवरी 2021 | Top 10 Daily Current Affairs Cloud in Hindi
नमस्कार दोस्तों ! Top Daily GK में आपका स्वागत है | आज हम आपको Top 10 Current Affairs Cloud हिंदी में बताने जा रहे हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है | दोस्तों विशेषज्ञों का मानना है कि सिलेक्शन उसी का होता है जो सिलेक्टेड और महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री का अध्ययन करता है इसलिए आप करंट अफेयर्स की पूर्ण तैयारी के लिए हमारे साथ नियमित रूप से जुड़े रहिए
( Current Affairs in Hindi)
(1) हाल ही में आईसीसी ने किस भारतीय बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया है = ऋषभ पंत
(2) हाल ही में किस देश ने फिर से संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में शामिल होने की घोषणा की है = अमेरिका
(3) हाल ही में काला घोड़ा महोत्सव कहां आयोजित किया गया है = मुंबई में
(4) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए टाइगर पुरस्कार मिला है = पेब्बेलस
(5) हाल ही में वन नेशन वन राशन कार्ड को लागू करने वाला 12 वां राज्य कौन बन गया है = राजस्थान
(6) हाल ही में किस देश ने दुनिया के सबसे बड़े अपतटीय पवन फार्म बनाने की घोषणा की है = दक्षिण कोरिया
(7) हाल ही में किस क्रिकेट खिलाड़ी को एलन बॉर्डर मेडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है = स्टीव स्मिथ
(8) हाल ही में किस प्रदेश में पहली बार महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया = जम्मू कश्मीर
(9) हाल ही में पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने किस क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दिया है = उत्तराखंड क्रिकेट टीम
(10) हाल ही में रंग विदूषक के संस्थापक बंसी कौल का निधन हुआ है वह किस राज्य से संबंधित थे = मध्य प्रदेश
Current Affairs Quiz 👉 Start Quiz
Post a comment