08 फरवरी 2021 | Top 10 Current Affairs in Hindi
नमस्कार दोस्तों ! Top Daily GK में आपका स्वागत है | आज हम आपको Top 10 Current Affairs हिंदी में बताने जा रहे हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है | दोस्तों विशेषज्ञों का मानना है कि सिलेक्शन उसी का होता है जो सिलेक्टेड और महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री का अध्ययन करता है इसलिए आप करंट अफेयर्स की पूर्ण तैयारी के लिए हमारे साथ नियमित रूप से जुड़े रहिए
( Current Affairs in Hindi)
(1) हाल ही में असोम माला परियोजना का शुभारंभ किसने किया है = नरेंद्र मोदी
(2) हाल ही में किस देश ने प्राउड बॉयज को आतंकवादी घोषित कर दिया है = कनाडा
(3) हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से निपटने के लिए किसे जलवायु दूत नियुक्त किया गया है = माइकल ब्लूमबर्ग
(4) हाल ही में किस देश के पूर्व ऑलराउंडर ब्रुस टेलर का निधन हो गया है = न्यूजीलैंड
(5) हाल ही में किस राज्य सरकार के निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव की निगरानी रखने के लिए ई वॉच ऐप लॉन्च किया है = आंध्र प्रदेश
(6) हाल ही में किसने मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा को शुरू किया है = अरविंद केजरीवाल
(7) हाल ही में आकाशवाणी संगीत सम्मेलन का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा जाएगा = पंडित भीमसेन जोशी
(8) हाल ही में किस राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा मांडू महोत्सव का आयोजन किया जाएगा = मध्य प्रदेश
(9) हाल ही में किस देश ने चीन के सिनोवेक टीके को आधिकारिक रूप से उपयोग की मंजूरी दी है = इंडोनेशिया
(10) हाल ही में NASA ने किस स्पेस एजेंसी को खगोल मिशन 2024 में सहयोग के लिए चुना है = स्पेसएक्स
Current Affairs Quiz 👉 Start Quiz
Post a comment