04 फरवरी 2021 | Top 10 Daily Current Affairs Questions in Hindi
नमस्कार दोस्तों ! Top Daily GK में आपका स्वागत है | आज हम आपको Top 10 Daily Current Affairs Question हिंदी में बताने जा रहे हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है | दोस्तों विशेषज्ञों का मानना है कि सिलेक्शन उसी का होता है जो सिलेक्टेड और महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री का अध्ययन करता है इसलिए आप करंट अफेयर्स की पूर्ण तैयारी के लिए हमारे साथ नियमित रूप से जुड़े रहिए
( Daily Current Affairs )
(1) हाल ही में जारी डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत कौन से स्थान पर रहा है = 53 वें
(2) हाल ही में विश्व कैंसर दिवस कब मनाया गया है = 4 फरवरी
(3) हाल ही में किसे माल्टा गणराज्य की अगली उच्चायुक्त के रूप में चुना गया है = संगीता बहादुर
(4) हाल ही में किस शहर में पहला आर्द्रभूमि संरक्षण केंद्र खोला गया है = चेन्नई
(5) हाल ही में मोतीलाल ओसवाल के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे चुना गया है = गौरव सरावगी
(6) हाल ही में किस केंद्र शासित को कोरोना मुक्त घोषित किया है = अंडमान निकोबार
(7) हाल ही में द लिटिल बुक ऑफ इनकरेजमेंट नामक पुस्तक की रचना किसने की है = दलाई लामा ने
(8) हाल ही में भारत की सबसे कम उम्र की महिला पायलट कौन बनी है = आयशा अजीज
(9) हाल ही में जारी घोषणा के अनुसार Amazon का नया सीईओ किसे बनाया जाएगा = एंडी जेसी
(10) हाल ही में किस भारतीय गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है = अशोक डिंडा
Post a comment