02 फरवरी 2021 | Top 10 Daily Current Affairs Questions in Hindi
नमस्कार दोस्तों ! Top Daily GK में आपका स्वागत है | आज हम आपको Top 10 Daily Current Affairs Question हिंदी में बताने जा रहे हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है | दोस्तों विशेषज्ञों का मानना है कि सिलेक्शन उसी का होता है जो सिलेक्टेड और महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री का अध्ययन करता है इसलिए आप करंट अफेयर्स की पूर्ण तैयारी के लिए हमारे साथ नियमित रूप से जुड़े रहिए
( Daily Current Affairs )
(1) हाल ही में किस ने केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप लॉन्च किया है = निर्मला सीतारमण
(2) हाल ही में किस राज्य ने सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी जीती है = तमिलनाडु
(3) हाल ही में भारत सरकार ने एयर इंडिया लिमिटेड में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है = 100%
(4) हाल ही में जारी बजट 2021 के अंतर्गत कितने वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को अब ITR नहीं भरना पड़ेगा = 75 वर्ष से अधिक
(5) हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने आसियान इंडिया हैकथॉन उद्घाटन सत्र को संबोधित किया है = रमेश पोखरियाल निशंक
(6) हाल ही में भारत ने विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की सीमा को 49% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दी है = 74%
(7) हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहां पर यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की है = लेह में
(8) हाल ही में हिल्टन वैलेंटाइन का निधन हुआ है वह किस क्षेत्र से संबंधित थे = गिटार वादक
(9) हाल ही में किस देश ने एक वर्ष के आपातकाल की घोषणा की है = म्यांमार
(10) हाल ही में जारी बजट 2021 में आगामी जनगणना के लिए कितने करोड़ का आवंटित हुए हैं = 3726 करोड़ रुपए
Post a comment