31 जनवरी 2021 | Top 10 Daily Current Affairs Question in Hindi
नमस्कार दोस्तों ! Top Daily GK में आपका स्वागत है | आज हम आपको Top 10 Daily Current Affairs Question हिंदी में बताने जा रहे हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है | दोस्तों विशेषज्ञों का मानना है कि सिलेक्शन उसी का होता है जो सिलेक्टेड और महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री का अध्ययन करता है इसलिए आप करंट अफेयर्स की पूर्ण तैयारी के लिए हमारे साथ नियमित रूप से जुड़े रहिए
( Daily Current Affairs )
(1) हाल ही में जारी भ्रष्टाचार बोध सूचकांक मे भारत कौन से स्थान पर रहा है = 86 वें
(2) हाल ही में किस राज्य सरकार ने हर घर को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मिशन भागीरथ कार्यक्रम लॉन्च किया है = तेलंगाना
(3) हाल ही में भारत ने छः राज्यों की स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ मिलकर 500 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है = विश्व बैंक
(4) हाल ही में किस राज्य ने लॉकडाउन को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया है = महाराष्ट्र
(5) हाल ही में अरविंद जोशी का निधन हुआ है वह किस क्षेत्र से संबंधित थे = अभिनेता
(6) हाल ही में शहीद दिवस कब मनाया गया है = 30 जनवरी
(7) हाल ही में भारत का पहला चमड़ा पार्क किस शहर में खोला जाएगा = कानपुर
(8) हाल ही में किसे आयुष्मान भारत के सीईओ के रूप में चुना गया है = आर एस शर्मा को
(9) हाल ही में जारी आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है = 11 प्रतिशत
(10) हाल ही में किसने कृषि शाखा नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है = भारती एक्सा ने
Post a comment