29 जनवरी 2021 | Top 10 Daily Current Affairs Question in Hindi
नमस्कार दोस्तों ! Top Daily GK में आपका स्वागत है | आज हम आपको Top 10 Daily Current Affairs Question हिंदी में बताने जा रहे हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है | दोस्तों विशेषज्ञों का मानना है कि सिलेक्शन उसी का होता है जो सिलेक्टेड और महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री का अध्ययन करता है इसलिए आप करंट अफेयर्स की पूर्ण तैयारी के लिए हमारे साथ नियमित रूप से जुड़े रहिए
( Daily Current Affairs )
(1) हाल ही में भारत के अगले सेना उप प्रमुख का कार्यभार किसे सौंपा गया है = सीपी मोहंती को
(2) हाल ही में किस राज्य सरकार ने जेंडर पार्क खोलने की घोषणा की है = केरल
(3) हाल ही में किस देश के सक्रिय ज्वालामुखी माउंट मेरापी में विस्फोट हुआ है = इंडोनेशिया
(4) हाल ही में हिंदुस्तान युनिलीवर का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया है = रितेश तिवारी को
(5) हाल ही में किस राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति के कॉलेज विद्यार्थियों को फ्री में पुस्तकें प्रदान करने की घोषणा की है = हरियाणा ने
(6) हाल ही में MI इंडिया ने किस अभिनेता के साथ मिलकर शिक्षा हर हाथ पहल शुरू की है = सोनू सूद
(7) हाल ही में मार्सेलो रेबेलो डी सोसा को फिर से किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है = पुर्तगाल
(8) हाल ही में किसने क्रिकेटरों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को मान्यता प्रदान करने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड्स की शुरुआत की है = आईसीसी ने
(9) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जयललिता स्मारक का उद्घाटन किया है = तमिलनाडु ने
(10) हाल ही में किस देश ने ऊर्जा की आपूर्ति के लिए अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के साथ समझौता किया है = भारत ने
Post a comment