28 जनवरी 2021 | Top 10 Daily Current Affairs Question in Hindi
नमस्कार दोस्तों ! Top Daily GK में आपका स्वागत है | आज हम आपको Top 10 Daily Current Affairs Question हिंदी में बताने जा रहे हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है | दोस्तों विशेषज्ञों का मानना है कि सिलेक्शन उसी का होता है जो सिलेक्टेड और महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री का अध्ययन करता है इसलिए आप करंट अफेयर्स की पूर्ण तैयारी के लिए हमारे साथ नियमित रूप से जुड़े रहिए
( Daily Current Affairs )
(1) हाल ही में जारी वैश्विक जलवायु सूचकांक में भारत की रैंक क्या रही है = सातवीं
(2) हाल ही में मणिपुर हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है = पीवी संजय कुमार
(3) हाल ही में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मामले में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है = चीन
(4) हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस जिले को कोरोना मुक्त घोषित किया है = कौशांबी जिले को
(5) हाल ही में अमेरिका ने किस भारतीय को चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर नियुक्त किया है = तारक शाह को
(6) हाल ही में किसने भारत पर्व 2021 का उद्घाटन किया है = ओम बिड़ला ने
(7) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है = 11.5%
(8) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस कब मनाया गया = 27 जनवरी को
(9) हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 कहां खेली जा रही है = अहमदाबाद में
(10) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान का उद्घाटन किया है = महाराष्ट्र
Post a comment