27 जनवरी RRB NTPC First Shift GK Question Paper PDF Download:
नमस्कार दोस्तों Top Daily GK में आपका स्वागत है अगर आप आरआरबी एनटीपीसी की सभी शिफ्ट के प्रश्नों की पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट रोजाना नियमित रूप से विजिट करते रहें क्योंकि सभी प्रश्न आगामी रेलवे की सभी शिफ्ट में सहायक साबित होगी
27 जनवरी 2021 : First Shift
(1) U.N. के वर्तमान महासचिव किस देश से है ?
(2) 17 वीं लोकसभा में भाजपा ने कितनी सीटें जीती ?
(3) A.L.U. का पूरा नाम क्या है ?
(4) Separation of powers किस अनुसूची में है ?
(5) बाबरनामा पुस्तक किस भाषा में है ?
(6) 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन कहां पर हुआ ?
(7) पटना - कलम से संबंधित ?
(8) निम्न में से कौन-सी मिसाईल 2019 में बनी है ?
(9) लिंगराज मंदिर किस शैली में बना हुआ है ?
(10) भारत के किस राज्य में सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय हैं?
(11) मिशन शक्ति से संबंधित प्रश्न ?
(12) O.D.I. कब से शुरू हुआ ?
(13) पुलित्जर पुरस्कार कौनसी संस्था देती है ?
(14) बांस ,शीशम किस प्रकार के वन है?
(15) तीन चैम्बर युक्त ह्रदय निम्न में से किसमें होता है ?
(16) Rod Cell किस भाग से सम्बंधित है ?
(17) किस देश के राष्ट्रपति ने पहला Underwater Summit आयोजित किया ?
(18) शंघाई कॉरपोरेशन की स्थापना कब हुई ?
(19) विधवा पुनर्विवाह किसके शासन काल में लागू किया ?
(20) CRY योजना किससे संबंधित है ?
(21) भारत का उत्तर पश्चिम नेशनल हाईवे किस किसको जोड़ता है ?
(22) सीपीयू को नियंत्रित कौन करता है ?
(23) भारत का उत्तर पश्चिम नेशनल हाईवे किस किसको जोड़ता है ?
Post a comment