05 अगस्त 2020 | Top 10 GK Today Current Affairs Question in Hindi
TOP DAILY GK
( Hindi Current Affairs )
1. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा एक मास्क
अनेक जिंदगी जन जागरूकता अभियान चलाया गया है?
a) राजस्थान
b) मध्य
प्रदेश ✅
c) छत्तीसगढ़
d) बिहार
2. हाल ही में विश्व संस्कृत दिवस कब मनाया गया है?
a) 30 जुलाई
b) 1 अगस्त
c) 4 अगस्त ✅
d) इनमें से कोई नहीं
3. हाल ही में हरियाणा के पंचायती चुनावों में महिलाओं के लिए कितनी प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी गई है?
a) 50% ✅
b) 40%
c) 80%
d) 65%
4. हाल ही में पहला परमाणु ऊर्जा उत्पादक खाड़ी देश कौन बना है?
a) इराक
b) संयुक्त अरब अमीरात ✅
c) वियतनाम
d) ईरान
5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने न्यायिक सेवा में अति पिछड़ा वर्ग को 5% आरक्षण की मंजूरी दी है?
a) उत्तर
प्रदेश
b) राजस्थान ✅
c) हरियाणा
d) केरल
6. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा संजीवन नामक मोबाइल एप लांच किया गया है?
6. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा संजीवन नामक मोबाइल एप लांच किया गया है?
a) मध्य
प्रदेश
b) तमिलनाडु
c) बिहार ✅
d) उत्तराखंड
7. हाल ही में डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है?
a) इराक
b) नेपाल
c) अमेरिका
d) गुयाना ✅
8. हाल ही में किस देश ने 15 सितंबर को टिक टॉक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है?
a) भारत
b) अमेरिका ✅
c) फ्रांस
d) नेपाल
9. हाल ही में शशिधर जगदीश को किस बैंक का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है?
a) आईसीआईसीआई बैंक
b) एचडीएफसी बैंक ✅
c) यूको बैंक
d) एसबीआई बैंक
10. हाल ही में पुस्तक सियासत में सदस्यता का विमोचन किसने किया है?
a) नीतीश कुमार ✅
b) कमलनाथ
c) राजनाथ सिंह
d) अमित शाह
0 Comments